​मशहूर शायर मुनव्‍वर राणा के चुनिंदा शेर, जिन्‍हें यादकर इमोशनल हुए लोग​

Shaswat Gupta

Jan 15, 2024

​यूपी के फेमस शायर का निधन​

उत्‍तर प्रदेश के मशहूर शायर मुनव्‍वर राणा का निधन हो गया है। ऐसे में लोग उन्‍हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मुनव्‍वर राणा की कुछ ऐसी भी शायरियां हैं जो कि, काफी वायरल हो रही हैं और लोग उन्‍हें याद कर इमोशनल हो रहे हैं।

Credit: Social-Media

​सफ़र को मिरे आसान करो..​

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो

Credit: Social-Media

​मैंने मां देखी है..​

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

Credit: Social-Media

​जिंदा है मां मेरी...​

अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

Credit: Social-Media

​मेरे गुनाहों को धो देती है..​

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

Credit: Social-Media

​मेरे हिस्‍से में मां आई..​

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई

Credit: Social-Media

​बच्‍चा हो जाऊं...​

मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊंमां से इस तरह से लिपट जाऊं की बच्चा हो जाऊं

Credit: Social-Media

​इश्‍क का इजहार होना चाहिए..​

आप को चेहरे से भी बीमार होना चाहिएइश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिए

Credit: Social-Media

​किसी की तरफ नहीं देखा..​

कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ़ नहीं देखातुम्हारे बाद किसी की तरफ़ नहीं देखा

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है अयोध्या का वो घाट, जहां ली थी श्रीराम ने जल समाधि

ऐसी और स्टोरीज देखें