Oct 24, 2023
भारत में घूमने के लिए कई टूरिज्म स्पॉट्स फेमस हैं। जहां हर महीने हजारों भारतीय और विदेशी पर्यटक आते हैं।
Credit: Istock/Social-Media
अगर कोई विदेशी सैलानी पूरे भारत की झलक एक ही जगह पर देखना चाहता है उसके लिए दिल्ली से खूबसूरत कोई दूसरा शहर नहीं।
Credit: Istock/Social-Media
भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कई चीजों के लिए बेहद फेमस है। जैसे- हनुमान मंदिर, कुतुबमीनार, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस इत्यादि।
Credit: Istock/Social-Media
इन सबके अलावा दिल्ली अपने सबसे बड़े और सबसे ज्यादा डरावने स्थान यानी भूतिया घर के लिए भी काफी फेमस हैं। कहते हैं कि यहां पर अच्छे-अच्छे वीरों के भी पसीने छूट जाते हैं।
Credit: Istock/Social-Media
दिल्ली के इस घर पर कब्जे की मंशा से तकरीबन 35 वर्ष पहले एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बाद में आरोपी ने उनके सिर धड़ से अलग किए और शवों को अंडरग्राउंड वॉटर टैंक में छिपा दिया था।
Credit: Istock/Social-Media
दुर्गंध के चलते पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया और जांच कराई तो मामले का खुलासा हुआ। हालांकि दंपति के कोई रिश्तेदार सामने नहीं आए।
Credit: Istock/Social-Media
कहते हैं कि इस घर में काफी समय तक दंपति की चीखें सुनाई देती थीं। दोनों की आत्मा इसी घर में भटकती थी। कई बार शिकायत पर लोगों ने घर में जाने की कोशिश की लेकिन कोई जा नहीं पाया। इसके चलते तीन दशक बाद आज भी लोगों में इस बात का खौफ है।
Credit: Istock/Social-Media
घटना के 35 साल बाद ये मकान किसी गुप्ता परिवार के पास है। जिन्होंने यहां पर तीन दिन तक हवन कराया था। हालांकि ये परिवार केवल छुट्टियां मनाने ही यहां पर आता है।
Credit: Istock/Social-Media
दिल्ली का ये सबसे भूतिया घर ग्रेटर कैलाश 1 में है। जिसे हाउस नंबर W-3 नाम से भी लोग जानते हैं।
Credit: Istock/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स