​UP में मिलती है देश की सबसे महंगी मिठाई, खरीदने में रईसों की भी हवा टाइट​

Shaswat Gupta

Oct 11, 2023

​​​मिठाइयों का देश​ : भारत​

भारत मसाले, कपड़े, हीरे और कई प्रकार की अनमोल विरासतों का देश होने के साथ-साथ मिठाइयों का देश भी है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​उत्‍तर प्रदेश का स्‍वाद​

स्‍वाद की बात हो तो उत्‍तर प्रदेश की नाम जरूर आता है। फिर चाहे वो यहां शहर बनारस हो, कानपुर हो, प्रयागराज हो या फिर नवाबों की नगरी लखनऊ हो।

Credit: Social-Media

​रोजाना खाने वाली मिठाइयां​​

जलेबी इकलौती ऐसी मिठाई यहां जिसके खाने का एक निश्चित समय है, वो है सुबह 06 बजे से 11 बजे तक। ये यहां की रूटीन मिठाई है। मतलब सुबह के नाश्‍ते में यूपी के लोगों को कचौड़ी के संग जलेबी की मिठास तो चाहिए ही चाहिए।

Credit: Social-Media

​भारत की सबसे महंगी मिठाई​

खाने-खिलाने का शौक रखने वाले यूपी में ही आपको भारत की सबसे महंगी मिठाई खाने का भी मौका मिलेगा।

Credit: Social-Media

​नाम और दाम​

इस मिठाई का नाम है एक्‍ज़ॉटिका (Exotica), जो कि 50 हजार रुपये किलो बिकती है।

Credit: Social-Media

​गोल्‍ड स्‍वीट ​​

एक्‍ज़ॉटिका के बारे में दावा है कि ये मिठाई 24 कैरेट सोने से बनाई जाती है। जिसके कई-कई ऑर्डर विदेशों से आते हैं।

Credit: Social-Media

​सामग्री भी जान लीजिए​

दरअसल, इस मिठाई में अफगानिस्‍तान का पिस्‍ता, कश्‍मीर का केसर, साउथ अफ्रीका के मैकडामिया के नट, किन्‍नौर के पाइन नट, तुर्किए के हेजलनट ईरान के मामरा बादाम, अमेरिका की ब्‍लूबेरी इत्‍यादि सामग्रियों का भरपूर इस्‍तेमाल होता है।

Credit: Social-Media

​कैसे बनी ये मिठाई​

दुकान के मार्केटिंग हेड की मानें तो, एक्‍ज़ॉटिका को पहली बार ऑर्डर पर बनाया गया था। डिमांड थी कि मिठाई ऐसी हो जिसे किसी ने अब तक चखा तक न हो, तब उनके हलवाइयों ने एग्‍ज़ॉटिका का इजाद किया।

Credit: Social-Media

​इस शहर की देन ​​

50 हजार रुपये किलो वाली ये मिठाई नवाबों के शहर लखनऊ के सदर बाजार में छप्‍पन भोग दुकान में मिलती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कीमत में काजू-बादाम का बाप है ये ड्राई फ्रूट, बेचकर मालामाल हो रहे लोग​

ऐसी और स्टोरीज देखें