​इस छोटे से शहर में है भारत का सबसे महंगा स्कूल, रईस भी नहीं दे पाते फीस​

Shaswat Gupta

Oct 12, 2023

​भारत में कई स्‍कूल​

शिक्षण व्‍यवस्‍था में मामले में आज भारत काफी उन्‍नति कर चुका है। यही वजह है कि भारतीय स्‍कूलों से पढ़ चुके स्‍टूडेंट्स विदेशों में भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

Credit: Social-Media/Istock

WORLD CUP LIVE SCORE

​सबसे महंगा स्‍कूल​

क्‍या आप भारत के सबसे महंगे स्‍कूल का नाम जानते हैं ? दरअसल, ये स्‍कूल बहुत ही छोटे से शहर में है और काफी चर्चित है।

Credit: Social-Media/Istock

​बड़ी हस्तियों के बच्‍चे पढ़े​

भारत के इस सबसे महंगे स्‍कूल में कई नामी हस्तियों के बच्‍चे पढ़ चुके हैं। जैसे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी, कलाकार अनीश कपूर, लेखक विक्रम सेठ, रामचंद्र गुहा और अमिताव घोष, फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा। ये वो नाम हैं जिन्‍होंने यहां से पढ़ाई की।

Credit: Social-Media/Istock

​विदेशों से आते बच्‍चे​

भारत के इस सबसे महंगे स्‍कूल में पढ़ने के लिए विदेशों से भी बच्‍चे आते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि, मई 2019 तक 26 भारतीय राज्यों के छात्रों के साथ-साथ 35 विदेशी मूल के छात्र यहां अध्‍यनरत थे।

Credit: Social-Media/Istock

​ऐसे होता एडमिशन​

भारत के सबसे महंगे इस स्‍कूल में 12 से 18 वर्ष के स्‍टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। इतना ही नहीं, कॉम्पिटेटिव एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू में उत्‍तीर्ण होने वालों को ही यहां एडमिशन मिलता है।

Credit: Social-Media/Istock

​पहली बार एडमिशन​

इस स्‍कूल में 10 सितंबर 1935 को पहली बार छात्रों का एडमिशन हुआ और 27 अक्टूबर 1935 को लॉर्ड विलिंगडन ने ऑफिशियली इवेंट की अध्‍यक्षता की।

Credit: Social-Media/Istock

​भारतीयों के लिए फीस​

यहां एक साल की फीस 11,95,000 रुपये है। प्रवेश शुल्‍क के तौर पर 5,00,000 रुपये (नॉन-रिफंडेबल), प्रवेश के समय सिक्योरिटी फीस 6,00,000 रुपये (रिफंडेबल), टर्म वाइज अन्‍य फीस 25,000 रुपये।

Credit: Social-Media/Istock

​NRI/विदेशी के लिए फीस​

विदेशियों के लिए यहां की स्कूल फीस प्रतिवर्ष 14,93,500 रुपये है। प्रवेश शुल्‍क के तौर पर प्रति वर्ष 7,46,875 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) देने होते हैं। विदेशियों के लिए यहां पर सिक्योरिटी फीस 7,46,875 रुपये (रिफंडेबल) है और अन्‍य फीस टर्म वाइज तरीके से 25,000 रुपये है।

Credit: Social-Media/Istock

​ये रहा स्‍कूल का नाम​

भारत का सबसे महंगा स्‍कूल दून स्कूल देहरादून, उत्तराखंड में है। इस ऑल-बॉयज प्राइवेट बोडिंग स्कूल को 1935 में स्थापित किया गया था। कलकत्ता के एक वकील सतीश रंजन दास ने इसे ब्रिटिश पब्लिक स्कूल की तर्ज पर खोला था।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​MP के इस शहर की कुल्फी है सबसे जानदार, खाते ही खुल जाएगा दिमाग​

ऐसी और स्टोरीज देखें