Mar 14, 2024
ये है दिल्ली की सबसे महंगी मार्केट, खाली हो जाएगी जेब
Varsha Kushwahaराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अपने खानपान के साथ यहां की मार्केट के लिए भी मशहूर है।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें यहां आपको एक से बढ़कर एक सस्ती और अच्छे मार्केट मिल जाएगी।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली की सबसे महंगी मार्केट कौन सी है।
इस मार्केट में जाते ही आपकी जेब खाली हो जाएगी।
हालांकि इस बाजार में आपको स्टाइलिश कपड़े और खाने की बेहतरीन डिशेज भी मिलेगी।
यहां कैफे, बुटीक, स्टेशनरी, होमवियर आदि के कई स्टोर है।
दिल्ली की सबसे महंगी मार्केट "खान मार्केट" है।
इस बाजार की स्थापना 1951 में की गई थी।
मार्केट का नाम स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल जब्बार खान के नाम पर रखा गया है।
Thanks For Reading!
Next: सोने की चिड़िया है भारत का ये राज्य, निकलता है सबसे ज्यादा गोल्ड
Find out More