इस ड्राई फ्रूट का पेड़ लगाते ही बन जाएंगे मालामाल, होने लगेगी नोटों की बारिश

Shaswat Gupta

Aug 18, 2023

​विश्‍व में ड्राई फ्रूट​

दुनिया भर में ड्राई फ्रूट्स (सूखे मेवे) की कई वैरायटी उपलब्‍ध हैं, जिसके अलग-अलग नाम हैं।

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​मेवे की हर प्रकार की रेंज​

आपने सस्‍ते और महंगे दोनों प्रकार के ड्राई फ्रूट्स के बारे में सुना होगा और उन्‍हें खरीदा भी होगा।

Credit: Istock

​ऐसा भी पेड़​

लेकिन क्‍या कभी आपने ड्राई फ्रूट के सबसे महंगे पेड़ के बारे में सुना है ?

Credit: Istock

​बना सकता है मालामाल​

ये पेड़ इतना कमाल का है कि एक झटके में आपको मालामाल बना सकता है।

Credit: Istock

​ड्राई फ्रूट उत्‍पादन में भारत​

अब ड्राई फ्रूट्स उत्‍पादन की बात हो और भारत का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता।

Credit: Istock

​इन जगहों पर मिलेगा पेड़​

भारत में ड्राई फ्रूट के सबसे महंगे पेड़ आपको ज्‍यादातर जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और अरुणाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में ही मिलेंगे।

Credit: Istock

​ये रहा नाम​

दरअसल, जिस ड्राई फ्रूट के पेड़ की हम बात कर रहे वो है 'अखरोट का पेड़।' इस पेड़ की लकड़ी फर्नीचर के लिए भी उत्‍कृष्‍ट मानी जाती है, लेकिन इस पेड़ की कटाई पर बैन लगा हुआ है।

Credit: Istock

​फल की मात्रा​

दावा है कि, 10 साल पुराना अखरोट का पेड़ 20-25 किलो और 30 साल पुराना पेड़ 70 से 100 किलो अखरोट दे सकता है।

Credit: Istock

​ये रही कीमत​

अगर 80 किलो अखरोट का रेट कम से कम 400 रुपये किलो मान लें तो एक बार में 32 हजार रुपये होते हैं। अगर कोई व्‍यक्ति बाग में 30 साल पुराने 20 पेड़ लगाए है तो एक सीजन में छह लाख रुपये उसकी झोली में आराम से आएंगे।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहते हैं, नहीं बता पाएंगे नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें