Jul 31, 2023

चंबल के इतिहास का सबसे खूंखार डाकू, जिसके कारनामे से खौफ में थी सरकार

Kaushlendra Pathak

बीहड़ का बादशाह

चंबल के बीहड़ कभी बागियों के गढ़ माने जाते हैं। इस बीहड़ से ऐसे-ऐसे डाकू निकले हैं, जिनसे सरकारे भीं हिल गईं थीं। कईयों का कारनामा जानकर तो आज भी लोगों के पसीने छूटे जाते हैं। इसी में एक नाम है मोहर सिंह गुर्जर का, जिसके कारनामे से सरकार भी खौफ में आ गई थी।

Credit: social-media

चंबल का सबसे खूंखार डाकू

मोहर सिंह गुर्जर को चंबल के इतिहास का सबसे खूंखार डाकू माना जाता है।

Credit: social-media

85 से ज्यादा कत्ल

मोहर सिंह गुर्जर के गैंग पर 250 से ज्यादा अफहरण, 85 कत्ल के मामले दर्ज थे। करीब 76 बार मोहर सिंह का सामना पुलिस से हुआ था।

Credit: social-media

तीन लाख रुपए का इनाम

1970 में मोहर सिंह के सिर पर तीन लाख रुपए का इनाम था।

Credit: social-media

मूर्ति व्यापारी का अपहरण

मोहर सिंह उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आया, जब उसने दिल्ली से एक मूर्ति व्यापारी का अपहरण कर लिया।

Credit: social-media

लोगों की अलग-अलग राय

कोई कहता है कि फिरौती के रूप में 26 लाख मांगा गया, तो किसी का कहना है कि 50 लाख रुपए मांगे गए।

Credit: social-media

इतिहास में सबसे पड़ी फिरौती

चंबल के इतिहास में यह सबसे बड़ी फिरौती थी। जिसने सबको हैरान कर दिया था।

Credit: social-media

1972 में किया था समर्पण

1972 में मोहर सिंह के गैंग ने समर्पण कर दिया। 20 साल जेल की सजा सुनाई गई लेकिन, 10 साल में ही वो जेल से बाहर आ गया।

Credit: social-media

फिल्म में भी किया काम

मोहर सिंह ने फिल्म में भी काम किया और कांग्रेस पार्टी से चुनाव भी लड़ा।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: पैंट-शर्ट से भगवा तक, देखें कैसे बदली योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा