Apr 2, 2024
इस गांव में एशिया की सबसे स्वच्छ नदी, शीशे सा झलकता है पानी
Pushpendra kumarदेश की कई नदियां बेहद प्रदूषित हैं तो कई निर्मल स्वच्छ हैं।
पढ़ें अपने शहर की खबरेंइसी प्रकार भारत के एक गांव में एशिया की सबसे स्वच्छ नदी है।
पढ़ें अपने काम की खबरउस नदी का जल शीशे की तरह साफ झलकता है।
तो क्या आप उस नदी के बारे में जानते हैं?
भारत के पूर्वी क्षेत्र मेघालय की ये बहुत खूबसूरत नदी भी है।
इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एशिया की सबसे साफ नदी है।
इस नदी को दावकी या उमंगोट नदी के नाम से भी जाना जाता है।
मेघायल की दावकी नदी एशिया के सबसे साफ गांव मॉलिनॉन्ग गांव के पास स्थित है।
दावकी नदी के पानी के अंदर पड़े पत्थरों को आसानी से देख सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: यूपी या हरियाणा नहीं, इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा गाय
Find out More