Oct 27, 2023
2025 में प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होना है।
Credit: istock
इस बार महाकुंभ के मेला क्षेत्र को 3200 हेक्टेयर से बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर किया जायेगा।
Credit: istock
इस बार करीब 190 देशों की आबादी से भी ज्यादा जनसैलाब पहुंचने का अनुमान है।
Credit: istock
एक अनुमान के मुताबिक, करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं का मेला लगेगा।
Credit: istock
इतनी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा।
Credit: istock
AI के जरिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन भी किया गया है।
Credit: istock
कुंभ क्षेत्र में अस्थायी सर्विलांस सिस्टम के अंतर्गत 676 सीसीटीवी, 12 एएनपीआर कैमरे लगेंगे।
Credit: istock
कुंभ क्षेत्र में 40 वीएमडी स्क्रीन लगेंगी, इससे इमेज एवं वीडियो मैसेज प्रसारित किए जाएंगे
Credit: istock
2019 में कुंभ में 24 करोड़ भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई थी।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More