Mar 5, 2024

नोएडा एक्सटेंशन में पंचशील सोसाइटी के बंद घर में घुसा बंदर, तस्वीरें बयां कर रही तबाही

Digpal Singh

बंदरों का आतंक

पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्राइम लोकेशन पर है। यहां बंदर ने बंदर घर में घुसकर खूब तबाही मचाई है।

Credit: Times Now Digital

यहां पढ़ें शहरों की खबरें

छोटी सी खिड़की से घुसे घर में

घर में रहने वाले लोग बाहर गए थे, लेकिन एक छोटी सी खिड़की से घुसकर बंदर ने घर इस तरह नुकसान पहुंचाया।

Credit: Times Now Digital

आटा भी बिखेर दिया

बंदरों ने घर में घुसकर आटे की थैली फाड़ दी, वहां पानी की बोतल भी बिखरी हुई दिख रही है।

Credit: Times Now Digital

आज पानी नहीं आया?

किचन कर दिया बर्बाद

बंद घर में घुसने के बाद बंदर किचन तक पहुंच गए और खाने-पीने के सामान की जमकर बर्बादी की।

Credit: Times Now Digital

फ्रिज खाली कर दिया

बंदरों ने घर के फ्रिज को भी नहीं छोड़ा, फ्रिज खोलकर सारा सामान बाहर फेंक दिया और खाने की चीजें खा गए।

Credit: Times Now Digital

ये गिटार अब नहीं बजेगा

घर में एक गिटार भी था, जिसे बंदरों ने काफी नुकसान पहुंचाया और उसके दो टुकड़े कर दिए।

Credit: Times Now Digital

ऐसा था बाथरूम का हाल

छोटी सी खिड़की घर के बाथरूम से खुली थी, बंदरों ने घर का सारा सामान बाथरूम तक फैला दिया।

Credit: Times Now Digital

लैपटॉप भी तोड़ दिया

स्टडी टेबल को भी बंदरों ने नुकसान पहुंचाया और घर में रखे लैपटॉप को भी तोड़ दिया।

Credit: Times Now Digital

बेडरूम में घुसे बंदर

बंदर इस बंद घर के बेडरूम में भी घुसे और यहां भी जमकर तबाही मचाई और बिस्तर पर खाने की चीजें बिखेर दीं।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: ​ये हैं देश के 7 सबसे बड़े किले, जानिए किन शहरों में हैं​