Mar 5, 2024
पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्राइम लोकेशन पर है। यहां बंदर ने बंदर घर में घुसकर खूब तबाही मचाई है।
Credit: Times Now Digital
घर में रहने वाले लोग बाहर गए थे, लेकिन एक छोटी सी खिड़की से घुसकर बंदर ने घर इस तरह नुकसान पहुंचाया।
Credit: Times Now Digital
बंदरों ने घर में घुसकर आटे की थैली फाड़ दी, वहां पानी की बोतल भी बिखरी हुई दिख रही है।
Credit: Times Now Digital
बंद घर में घुसने के बाद बंदर किचन तक पहुंच गए और खाने-पीने के सामान की जमकर बर्बादी की।
Credit: Times Now Digital
बंदरों ने घर के फ्रिज को भी नहीं छोड़ा, फ्रिज खोलकर सारा सामान बाहर फेंक दिया और खाने की चीजें खा गए।
Credit: Times Now Digital
घर में एक गिटार भी था, जिसे बंदरों ने काफी नुकसान पहुंचाया और उसके दो टुकड़े कर दिए।
Credit: Times Now Digital
छोटी सी खिड़की घर के बाथरूम से खुली थी, बंदरों ने घर का सारा सामान बाथरूम तक फैला दिया।
Credit: Times Now Digital
स्टडी टेबल को भी बंदरों ने नुकसान पहुंचाया और घर में रखे लैपटॉप को भी तोड़ दिया।
Credit: Times Now Digital
बंदर इस बंद घर के बेडरूम में भी घुसे और यहां भी जमकर तबाही मचाई और बिस्तर पर खाने की चीजें बिखेर दीं।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More