Sep 12, 2023

कभी खाया है मिर्च का हलवा, केवल इस राज्य में मिलती है यह अनोखी डिश

Kaushlendra Pathak

अनोखी डिश

भारत के लोग खाने-पीने के काफी शौकीन हैं। जिस भी शहर में आप चले जाएं आपको खाने के लिए एक से एक मजेदार चीजें मिल जाएगी। इतना ही नहीं कई डिश के बारे में जानकर तो लोग दंग रह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आपका दिमाग भन्ना जाएगा।

Credit: social-media

Check IQ Level

हलवा तो जरूर खाया होगा

आप सबने हलवा तो जरूर खाया होगा। हलवे की भी कई वैरायटी होती है।

Credit: social-media

मिर्च का हलवा

लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि मिर्च का हलवा खाया है, तो आप क्या कहेंगे?

Credit: social-media

नाम सुनकर चौंक गए ना

कई लोग तो सुनकर ही चौंक गए होंगे।

Credit: social-media

कितनों ने चखा है

हो सकता है आप में से कुछ लोगों ने जरूर चखा होगा।

Credit: social-media

सभी जगहों पर नहीं मिलता है हलवा

लेकिन, यह हलवा सभी जगहों पर नहीं मिलता है।

Credit: social-media

मिर्च का हलवा आखिर कहां मिलता है?

तो सवाल ये उठता है कि आखिर मिर्च का हलवा कहां मिलता है?

Credit: social-media

राजस्थान में मिलता है यह अनोखा हलवा

मिर्च का हलवा केवल राजस्थान में मिलता है।

Credit: social-media

चटखारे लेकर लोग खाते हैं हलवा

यहां के लोग इस हलवे को चटखारे लेकर खाते हैं। राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके में भी यह हलवा काफी फेमस है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली में नहीं यहां है भारत का सबसे बड़ा चोर बाजार, 4 घंटे में हो जाता है खेल