देश के इस शहर से 'फ्लाइंग सिख' ने भरी थी उड़ान, क्या थी मिल्खा सिंह की अंतिम इच्छा

Pushpendra kumar

Nov 20, 2023

​​फ्लाइंग सिख​

देश ही नहीं दुनिया में दबदबा कायम करने वाले मिल्खा सिंह को 'फ्लाइंग सिख'कहा जाता था।​​

Credit: Bccl

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

पाक में जन्में मिल्खा

भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले मुजफ्फरगढ़ से दस मील दूर गोविंदपुरा गांव में जन्में मिल्खा सिंह ने छोटी उम्र में बड़ी-बड़ी तकलीफें झेलीं।

Credit: Bccl

पढ़ें आज की सबसे बड़ी खबर

पाक से आए दिल्ली

बंटवारे के समय उनकी दो बहनों और एक भाई समेत माता-पिता की हत्या हो गई। इसके बाद मिल्खा सिंह किसी तरह दिल्ली पहुंचे, जहां वे कुछ दिनों तक अपनी बहन ईश्वर कौर के घर में रहे।

Credit: Bccl

मिल्खा की अंतिम इच्छा

लेकिन क्या आप जानते हैं इतने बड़े धावक की मरने से पहले अंतिम इच्छा क्या थी।

Credit: Bccl

मिल्खा सिंह इंडियन में भर्ती

अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं। दरअसल, मिल्खा सिंह जब इंडियन आर्मी में भर्ती हुए तो उन्हें दूध और अंडे के लालच में एथलीट बनने का जुनून सवार हुआ।

Credit: Bccl

​गोल्ड मेडल​

1956 में उन्होंने 200 मीटर और 400 मीटर रेस में ओलंपिक में भाग लिया। 1962 में एशियन गेम्स में 400 मीटर और 400 मीटर रिले दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर देश का सुनहरे अक्षरो में लिखवाया।

Credit: Bccl

​कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल ​

1964 के कॉमनवेल्थ गेम्स में वह सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। 40 सालों तक कॉमनवेल्थ मेम्स में मिल्खा सिंह गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट थे।

Credit: Bccl

मिल्खा की अंतिम इच्छा​

उनकी अंतिम इच्छा थी की देश का कोई होनहार एथलीट उनके जीवित रहते उनका रिकॉर्ड तोड़े।

Credit: Bccl

​विकास गौड़ ने रिकॉर्ड की बराबरी की​

हालांकि, 2014 में विकास गौड़ ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर मिल्खा सिंह की बराबरी की। फिर, 18 जून 2021 मिल्खा सिंह ने भी दुनिया अलविदा कह दिया।

Credit: Bccl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर के लड्डू में मिठास नहीं चटपटापन घुला है, चटकारे लेकर खाते है लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें