नोएडा में घूम रहा है सिर कटा आदमी, कहीं भूत तो नहीं!

Maahi Yashodhar

Apr 6, 2024

अगर आप नोएडा सेक्टर 129 से गुजर रहे हैं, तो हो सकता है कि आपको ये सिर कटा आदमी मिल जाए।

Credit: Times Now Digital

लॉन्ग कोट, शर्ट, टाई और हाथ में छाता इस सिर कटे आदमी की पहचान है।

Credit: Times Now Digital

इस जगह से है तीनों का संबंध

सड़कों पर इस सिर कटे आदमी को देख कर बच्चे डर जाते हैं।

Credit: iStock

रहस्य ऐसा है कि लोग इसे देख अपनी गाड़ियां रोक लेते हैं।

Credit: Times Now Digital

आखिर कौन है ये सिर कटा आदमी? ये नोएडा की सड़कों पर क्यों घूमता है। क्या ये कोई भूत है?

Credit: Times Now Digital

सड़क पर मंडराने वाले सिर कटे आदमी से डर रहे हैं? तो डरने की बात नहीं, ये कोई भूत नहीं है।

Credit: Times Now Digital

ये एक सेल्समैन है, जो अनोखे गेटअप में मकान और दुकान बेचता है, इसका नाम खलील जगलर है।

Credit: Times Now Digital

दिल्ली का रहने वाला खलील, एक इवेंट कंपनी में काम करता है और रोज 1200 रुपये कमाता है।

Credit: Times Now Digital

खलील कहते हैं इस गेटअप से अटेंशन तो मिलता है। लेकिन, मेहनत के हिसाब से पैसे नहीं मिलते।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी का ये जिला कहलाता है इमरती का शहर, नहीं जानते होंगे नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें