अजमेर की इस विधानसभा सीट के मालपुए है लाजवाब, 102 सालों से यहां का स्वाद है बरकरार

Pooja Kumari

Oct 22, 2023

​फेमस मालपुए​


राजस्थान में जारी चुनावी सरगर्मियों के बीच आज हम आपको ऐसी विधानसभा के बारे में बताएंगे जहां के मालपुए बड़े ही फेमस हैं।

Credit: Twitter

​अजमेर की विधानसभा सीटें​

अजमेर में कुल 8 विधानसभा सीट है जिसमें अजमेर उत्तर, ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़, मसूदा, नसीराबाद, पुष्कर और अजमेर दक्षिण शामिल हैं।

Credit: Twitter

​पुष्कर विधानसभा सीट​


हम अजमेर की जिस विधानसभा सीट की बात कर रहें है वो पुष्कर की विधानसभा सीट है।

Credit: Twitter

​बीजेपी विधायक​

पुष्कर विधानसभा सीट पर बीजेपी की सत्ता काबिज हैं।

Credit: Twitter

You may also like

​UP नहीं राजस्थान का ये जिला है सैनिकों ...
​MP के इस स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन के दीवाने ...

​​लक्ष्मी मिष्ठान भंडार​​


पुष्कर की विधानसभा सीट की लक्ष्मी मिष्ठान भंडार यहां की बहुत फेमस दुकान है, जो खासतौर पर अपने मालपुए के लिए जानी जाती है।

Credit: Twitter

​देसी घी के मालपुए​


इस दुकान के मालपुए शुद्ध देशी घी में बनाकर तैयार किए जाते हैं जिसका उमदा स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।

Credit: Twitter

​​देशी घी की मिठाईयां​​


लक्ष्मी मिष्ठान भंडार में मालपुए के अलावा देशी घी में बनी मिठाईयां भी मिलती हैं।


Credit: Twitter

​102 साल पुरानी दुकान​


लक्ष्मी मिष्ठान भंडार 102 सालों से लोगों को लजीज मालपुए का स्वाद चखा रहा है। इस दुकान के मालिक का नाम गिरिराज है।

Credit: Twitter

​पुष्कर का गऊ घाट​


इस दुकान के मालपुए खाने के लिए आपको अजमेर के पुष्कर के गऊ घाट में आना होगा। यहीं पर ये दुकान बनी हुई है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​UP नहीं राजस्थान का ये जिला है सैनिकों की खान, जवानों का लगा है जखीरा​

ऐसी और स्टोरीज देखें