Jun 13, 2024

लखनऊ में मशहूर है बक्‍से वाले खस्ते, स्वाद भी लाजवाब

Maahi Yashodhar

यूपी का लखनऊ शहर अपने स्वादिष्ट जायकों के लिए फेमस है।

Credit: istock

यहां आपको लजीज व्यंजनों की कई वेरायटी खाने को मिलेंगी।

Credit: istock

बाबा विश्वनाथ के 3D दर्शन

ऐसा ही है यहां का बक्सा वाला खस्ता, जिसका स्वाद आप भुला नहीं पाएंगे।

Credit: istock

लखनऊ वासियों का यह पसंदीदा नाश्ता है।

Credit: istock

इसका स्वाद लेने दूर-दूर से लोग लखनऊ पहुंचते हैं।

Credit: istock

यहां करारा और मुलायम खस्तों को आलू और चटनी के साथ सर्व किया जाता है।

Credit: istock

ऐसे में अगर आप लखनऊ में हैं, तो बक्से वाले खस्ते जरूर ट्राई करें।

Credit: istock

इस टेस्टी डिश का स्वाद लेने के लिए आपको चौक के चारबाग रेलवे स्टेशन आना होगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं नोएडा के बेस्ट Water Park, यहां गर्मी से मिलेगी राहत