भारत का बिना दरवाजों वाला गांव, यहां बैंकों में भी नहीं लगा गेट

Pooja Kumari

Nov 10, 2024

हमारे देश में एक अनोखा गांव है, जहां पर किसी घर में गेट नहीं लगे हैं।

Credit: Meta-AI/Twitter

यहां पर रहने वाले लोग रात में भी घर खुला रखकर ही सोते हैं।

Credit: Meta-AI/Twitter

घर खुला होने के बावजूद यहां पर चोरी नहीं होती है।

Credit: Meta-AI/Twitter

इस गांव में सिर्फ घर ही नहीं बल्कि बैंकों में भी कोई दरवाजा नहीं है।

Credit: Meta-AI/Twitter

यह अनोखा गांव महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पड़ता है।

Credit: Meta-AI/Twitter

बिना दरवाजों वाले इस गांव का नाम शनि शिगणापुर गांव है।

Credit: Meta-AI/Twitter

इस गांव में शनि भगवान का एक प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।

Credit: Meta-AI/Twitter

यहां ऐसी मान्यता है कि शनिदेव की आज्ञा के कारण इस गांव के घरों में दरवाजा नहीं है।

Credit: Meta-AI/Twitter

इस गांव में दरवाजों का कारोबार भी नहीं किया जाता है।

Credit: Meta-AI/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गाजियाबाद के 6 सबसे अमीर इलाके, जहां हर कोई बसाना चाहता है

ऐसी और स्टोरीज देखें