​देश में सबसे सस्ती यहां मिलती है शराब, देखें कहां चुकाना पड़ता है सर्वाधिक दाम

Medha Chawla

Sep 25, 2023

देश के हर सूबे में शराब पर अलग-अलग टैक्स लगता है।

Credit: iStock

यही वजह है कि कहीं यह सस्ती मिलती है, जबकि कुछ जगह बहुत मंहगी।

Credit: iStock

आइए, जानते हैं कि देश में कहां यह सबसे सस्ती मिलती है:

Credit: iStock

गोवा लंबे समय तक लोगों के बीच सस्ती शराब के लिए मशहूर रहा है।

Credit: iStock

देश के इस सूबे में फिलहाल लिकर पर सबसे कम टैक्स लगता है।

Credit: iStock

कर्नाटकः लिकर की एक बोतल की MRP 513 रुपए है। वहां 83% टैक्स लगता है।

Credit: iStock

तेलंगानाः यहां एक बोतल का दाम 246 रुपए है, जबकि 68% कर लिया जाता है।

Credit: iStock

महाराष्ट्रः 226 रुपए की एक बोतल है, जबकि कर की दर 71% है।

Credit: iStock

राजस्थानः बॉटल का दाम 213 रुपए है और 69% टैक्स देना पड़ता है।

Credit: iStock

उत्तर प्रदेशः 197 रुपए की बोचल है और टैक्स की दर 66% है।

Credit: iStock

हरियाणाः बोतल का दाम 147 रुपए है और टैक्स 47 फीसदी लगता है।

Credit: iStock

दिल्लीः देश की राजधानी में लिकर की एक बोतल 134 रुपए की है और 62% कर लगता है।

Credit: iStock

हिंदुस्तान में फिलहाल सबसे सस्ती शराब गोवा में ही मिलती है।

Credit: iStock

यहां एक बोतल 100 रुपए में मिलती है। 49% टैक्स (एमआरपी पर) लगता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब यहां से होने लगा 'खेला', देखते ही देखते बन गए देश में साइबर क्राइम के नए हब

ऐसी और स्टोरीज देखें