Dec 18, 2023

इस शहर में है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म गिनते थक जाएंगे​

Pushpendra kumar

​भारत में कई छोटे बड़े रेलवे स्टेशन हैं।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​देश की राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन में कुल 16 प्लेटफार्म हैं।​

Credit: Istock

​लेकिन, एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है, जहां कुल रिकॉर्ड 23 प्लेटफार्म हैं।​

Credit: Istock

23 प्लेटफार्म और 26 पटरियां

इस रेलवे स्टेशन पर 26 पटरियों की रेलवे लाइन बिछी हुई है जो इसको देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक बनाती है।

Credit: Istock

कोलकाता का यह रेलवे स्टेशन टर्मिनल 1 एवं टर्मिनल 2 के नाम से जाना जाता है।​

Credit: Istock

इस स्टेशन को देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन की सूची में भी जगह मिली हुई है।​

Credit: Istock

​हावड़ा रेलवे स्टेशन​

जी, हां हुगली नदी के पश्चिमी तट पर बना यह हावड़ा रेलवे स्टेशन है जो कोलकाता शहर के रेलवे स्टेशन में से एक है।

Credit: Istock

​350 से अधिक ट्रेनें संचालित​

हावड़ा जंक्शन से रोजाना 350 से अधिक ट्रेनें निकलती हैं। भारत में जब पहली बार रेल की शुरुआत हुई तो 1853 में पहली ट्रेन मुंबई से और 1854 में दूसरी ट्रेन हावड़ा जंक्शन से चली थी।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: ​जम्मू में पहली बर्फबारी से आई बहार, वादियों से नहीं हटेगी नजर​