Dec 31, 2023
समोसे के लिए ये है दिल्ली की सबसे बेस्ट जगह, मिलती हैं ढेरों वैरायटी
Varsha Kushwahaसमोसे आज लोगों का सबसे पसंदीदा स्नैक है। समोसे लोग खूब चटकारे लेकर खाते है।
शहरों की खबरेंलेकिन अगर इसमें आपको ढेरों वैरायटी मिले तो बात ही क्या है।
दिल्ली के न्यू मोती नगर में एक खास दुकान है, जहां आपको ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
जिस दुकान की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'कुमार समोसे वाला' है।
इस दुकान पर आपको 28 तरह के समोसे मिल जाएंगे।
यहां मंचूरियन, पनीर, तंदूरी चाप, शाही पनीर, मशरूम आदि की फीलिंग के साथ समोसा मिल जाएंगे।
कुमार समोसे वाला पर सबसे अधिक डिमांड पनीर, पिज्जा और चाऊमीन समोसा की होती है।
इतना ही नहीं नमकिन समोसे के साथ आपको यहां मावा और खोया वाला समोसा भी मिल जाएगा।
इस दुकान की शुरुआत 1992 में हुई थी। यहां 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक के समोसे उपलब्ध है।
Thanks For Reading!
Next: इस शहर में सरयू नदी का गंगा से होता है संगम, इन नामों से भी जानी जाती है
Find out More