108 मंदिरों का गांव, ओबामा भी रह गए थे अचंभित

Pushpendra kumar

Oct 10, 2023

मंदिरों का गांव

आपने एक जगह पर 10, 20 या 50 मंदिर होने की बात तो सुनी होगी।

Credit: Social-Media

108 मंदिर वाला गांव

लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि एक गांव में 108 मंदिर हैं।

Credit: Social-Media

​खूबसूरत है गांव ​

तो चलिए हम आपको बताते हैं उस जगह और उस खूबसूरत गांव का नाम।

Credit: Social-Media

​झारखंड में है ये मंदिर​

​​ये गांव झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित दुमका जिले में है।​

Credit: Social-Media

मलूटी गांव

मंदिरों के इस गांव को मलूटी गांव के नाम से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

​टेराकोटा शैली के मंदिर​

ये सभी मंदिर टेराकोटा शैली से निर्मित श्रृंखलाबद्ध हैं, जिन्हें देखकर आपका मन हरा हो जाएगा। मलूटी को गुप्त काशी के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: Social-Media

ओबामा देखने गए थे मंदिर

मंदिरों के इस गांव को देखकर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अंचभित रह गए थे।

Credit: Social-Media

इन देवी देवताओं के हैं मंदिर

मलूटी गांव के चारों ओर भगवान शिव, दुर्गा, काली, धर्मराज, मनसा देवी, विष्णु सहित मां मौलिक्षा देवी के मंदिर हैं।

Credit: Social-Media

इतने साल चला निर्माण

​कहते हैं 720 से इस गांव में मंदिरों का निर्माण शुरू हुआ और 1845 तक निरंतर चलता रहा।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इलाहाबाद नहीं इस शहर में है बिग बी का असली गांव, आज तक नहीं गए

ऐसी और स्टोरीज देखें