​​UP के इस शहर के समोसे का नहीं है कोई जोड़, भूल जाएंगे चाट-पकौड़े​

Pushpendra kumar

Oct 10, 2023

स्वाद का देश भारत

भारत का हर शहर अपने किसी अनोखे स्वाद के लिए पहचाना जाता है। ये शहर कई ऐसे स्वाद परोसते हैं, जो लोगों की जुबान का पीछा नहीं छोड़ते।

Credit: Social-Media

ऑल टाइम फेवरेट समोसा

तो चलिए आज हम सबके ऑल टाइम फेवरेट समोसे की बात करते हैं। समोसा एक ऐसी डिस है, जो कोई चाव से खाता है।

Credit: Social-Media

कढ़ी के साथ समोसा

आपने अक्सर समोसे को चटनी के साथ खाया होगा, लेकिन हम आपको कढ़ी के साथ परोसे जाने वाले समोसे के बारे बताएंगे।

Credit: Social-Media

​रॉयल समोसा​

इस दुकान के समोसे में एक तरह की रॉयल्टी है। जी, हां झांसी का यह लजीज समोसा जिसे चटनी के साथ नहीं बल्कि, कढ़ी के साथ परोसा जाता है।

Credit: Social-Media

नेता मंत्री भी हैं दीवाने

झांसी के दाऊ के समोसे का स्वाद ऐसा है 'जो खाए एक बार आए बार' की तरह। यहां विधायक, सांसद और मंत्री समोसे खाने आते हैं।

Credit: Social-Media

​1963 की दुकान​

दाऊ के समोसे की शुरुआत 1963 में मदन मोहन यादव ने की थी, जिन्हें लोग दाऊ के नाम से जानते थे। अब उनके परिवार के लोग कारोबार को नई उड़ान दे रहे हैं।

Credit: Social-Media

​मदनमोहन यादव उर्फ दाऊ ​

मदनमोहन यादव की दाऊ समोसे के नाम से शहर में मशहूर दुकान है। कहते हैं दुकान पर समोसे खरीदने वालों की दिनभर भीड़ रहती है।

Credit: Social-Media

कढ़ी समोसे का साथ

दाऊ समोसे के साथ चटनी और कढ़ी देते हैं, जिसका लजीज जायका लोगों को खूब भाता है।

Credit: Social-Media

​मिनर्वा चौराहे पर दुकान​

झांसी शहर के मिनर्वा चौराहे से सटी यह दुकान अपने आप में बेहद खास है। परिवार में ही इसी नाम से चार-पांच दुकानें खुल चुकीं हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​UP के इस शहर में मिलेगा समंदर किनारे का मजा, सर्दियों में लगता है मेला​

ऐसी और स्टोरीज देखें