Jan 1, 2024

कैसे मिला दिल्ली के मजनू टीला को उसका नाम, ये है दिलचस्प कहानी

Varsha Kushwaha

दिल्ली शहर कई दिलचस्प कहानियों का खजाना है।

Credit: Instagram

शहरों की खबरें

यहां हर जगह को लेकर कोई न कोई कहानी आपको सुनने को मिल ही जाएगी।

Credit: Instagram

मुगलों से लेकर अंग्रेजों के शासनकाल तक कई किस्सों और कहानियों का साक्षी रहा है दिल्ली।

Credit: Instagram

ऐसे ही आज हम आपको दिल्ली के फेमस मजनू टीला के नाम के पीछे की कहानी बताएंगे।

Credit: Instagram

बता दें कि इस स्थान का इतिहास सिकंदर लोदी के शासनकाल के समय से जुड़ा हुआ है।

Credit: Instagram

माना जाता है कि उस समय गुरु नानक देव जी ईरान के रहने वाले एक संत से मिलने यहां पहुंचे थे।

Credit: Instagram

वो यहां स्थित टीले पर रहते थे और कहा जाता है कि उनका नाम मजनू था।

Credit: Instagram

यही कारण रहा की इस स्थान का नाम सूफी संत के नाम पर मजनू का टीला पड़ा।

Credit: Instagram

यहां आप तिब्बतन, कोरियन और अन्य देशों के खाने और मार्केट का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: कौन जानवर है रेगिस्तान का जहाज, असली राजस्थानी तुरंत बता देंगे जवाब