Jan 1, 2024
कैसे मिला दिल्ली के मजनू टीला को उसका नाम, ये है दिलचस्प कहानी
Varsha Kushwahaदिल्ली शहर कई दिलचस्प कहानियों का खजाना है।
शहरों की खबरेंयहां हर जगह को लेकर कोई न कोई कहानी आपको सुनने को मिल ही जाएगी।
मुगलों से लेकर अंग्रेजों के शासनकाल तक कई किस्सों और कहानियों का साक्षी रहा है दिल्ली।
ऐसे ही आज हम आपको दिल्ली के फेमस मजनू टीला के नाम के पीछे की कहानी बताएंगे।
बता दें कि इस स्थान का इतिहास सिकंदर लोदी के शासनकाल के समय से जुड़ा हुआ है।
माना जाता है कि उस समय गुरु नानक देव जी ईरान के रहने वाले एक संत से मिलने यहां पहुंचे थे।
वो यहां स्थित टीले पर रहते थे और कहा जाता है कि उनका नाम मजनू था।
यही कारण रहा की इस स्थान का नाम सूफी संत के नाम पर मजनू का टीला पड़ा।
यहां आप तिब्बतन, कोरियन और अन्य देशों के खाने और मार्केट का लुत्फ उठा सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: कौन जानवर है रेगिस्तान का जहाज, असली राजस्थानी तुरंत बता देंगे जवाब
Find out More