Dec 12, 2023
भारत में नदियों की कमी नहीं है। अगर संख्या की बात की जाए तो देश में छोटी-बड़ी मिलाकर तकरीबन 300 नदियां बहती हैं। यहां नदियों को काफी पवित्र माना गया है। लेकिन, कुछ नदियां यहां ऐसी भी हैं, जिनमें आस्था की डुबकी लगाना तो दूर पानी को लोग छूना तक नहीं चाहते।
Credit: social-media
आज हम आपको एक ऐसी ही नदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो श्रापित है।
Credit: social-media
इस नदी का नाम सुनकर ही लोग डर जाते हैं।
Credit: social-media
मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बहने वाली इस नदी का नाम कर्मनाशा है।
Credit: social-media
सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर से बहती हुई ये नदी बक्सर के पास पहुंचकर गंगा में मिल जाती है।
Credit: social-media
इस नदी के किनारे जाने से भी लोग घबराते हैं।
Credit: social-media
इस नदी को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि राजा सत्यव्रत के लार से नदी बनने और उन्हें मिले श्राप के कारण यह नदी श्रापित हो गई।
Credit: social-media
लोग इस नदी के पानी को छूते तक नहीं हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More