Dec 2, 2023
भारत ने नदियों का खासा महत्व है। क्योंकि, यहां लोग नदियों में आस्था की डुबकी लगाने के साथ पूजा-अर्चना भी करते हैं। हालांकि, देश में कई ऐसी नदियां भी बहती हैं, जो किसी ना किसी कारण से श्रापित हैं।
Credit: social-media
आज हम आपको एक ऐसी ही नदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो श्रापित है।
Credit: social-media
नदियों का भी अपना इतिहास और महत्व है।
Credit: social-media
लेकिन, बिहार में एक ऐसी नदी बहती है जो श्रापित है।
Credit: social-media
इस नदी को माता सीता ने श्राप दिया था।
Credit: social-media
हम जिस नदी के बारे में बात करें उसका नाम फल्गु नदी है, जो गया में बहती है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि माता सीता प्रमु श्री राम और लक्ष्मण के साथ यहां दशरथ का श्राद्ध करने पहुंचे थे।
Credit: social-media
प्रभु श्री राम और लक्ष्मण सामान लेने के लिए कहीं चले गए तो मां सीता ने फल्गु नदी, गाय, तुलसी, अक्षय वट और एक ब्राह्मण को साक्षी मानकर श्राद्ध कर दिया।
Credit: social-media
जब भगवान श्रीराम ने इस बारे में सबसे पूछा तो फल्गु नदी ने क्षूठ बोल दिया। लिहाजा, गुस्से में आकर सीता जी ने नदी को श्राप दे दिया। इसके बाद से नदी जमीन के अंदर बहती है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More