Dec 19, 2023

यूपी के इस शहर में है अनोखा रेलवे स्टेशन, ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं जाती बाहर

Varsha Kushwaha

यूपी में कुल 75 जिले हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

शहरों की ताजा खबरें

हर जिले और उसमें स्थित शहर भी किसी न किसी चीज के लिए फेमस हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

आज हम आपको लखनऊ शहर के एक अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस स्टेशन के अंदर से ट्रेन के हॉर्न और शोर तक की अवाजा बाहर नहीं जाती है।

Credit: Times-Now-Navbharat

चौका देने वाली बात ये है कि इस स्टेशन की नींव अंग्रेजों द्वारा रखी गई थी।

Credit: Times-Now-Navbharat

जिस स्टेशन की हम बात कर रहे हैं वो भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में भी शामिल है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस रेलवे स्टेशन के छोटे-बड़े छतरीनुमा गुंबद मिलकर शतरंज की बिसात जैसे दिखते हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

जिस स्टेशन की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है चारबाग रेलवे स्टेशन।

Credit: Times-Now-Navbharat

ये एक ऐसा स्टेशन है, जहां से ट्रेन के हॉर्न और शोरशराबा कभी स्टेशन से बाहर नहीं जाता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

जबकि इस रेलवे स्टेशन के परिसर और प्लेटफार्म की दूरी भी अधिक नहीं है।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: जयपुर के जबरदस्त होलसेल बाजार, कम पैसों में भर जाएगा घर