Oct 30, 2023
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
Credit: istock
22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।
Credit: istock
इस कार्यक्रम में pm नरेंद्र मोदी के अलावा बड़ी संख्या में संत और भक्त पहुंचेगे।
Credit: istock
लेकिन, अगर आप भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहते हैं तो वहां के होटलों के विषय में अच्छे से समझ लीजिए।
Credit: istock
पहली बात तो अक्टूबर में ही अयोध्या के 80 फीसदी होटल 21 से 23 जनवरी तक एडवांस में बुक हो चुके हैं।
Credit: istock
होटलों का किराया आसमान छू रहे हैं। आम आदमी के लिहाज से महंगा भी प्रतीत हो रहे हैं।
Credit: istock
हालांकि, जनवरी के लिहाज से अप्रैल में किराया एक चौथाई कम हो जाएगा।
Credit: istock
यानी जिस होटल का किराया जनवरी में 10 हजार है, उसके लिए आपको अप्रैल में महज 1800 रुपये के आसपास ही चुकाने होंगे।
Credit: istock
हालांकि, होटल के मालिकों ने साफ स्वच्छ और व्रत वाला भोजन भी परोसने का प्लान बनाया है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स