Apr 3, 2024
बिहार में यहां मौजूद हैं भगवान विष्णु के पद चिह्न, रामायण में भी है जिक्र
Dev Chovdharyभारत में कई प्राचीन मंदिर हैं, जहां की अलग-अलग मान्यताएं और परंपरा है।
बिहार में एक ऐसा मंदिर है, जहां भगवान विष्णु के पद चिह्न मौजूद हैं।
पशुपतिनाथ मंदिरसबसे अनोखी बात यह है कि जब तक यहां पिंड दान नहीं होता, मंदिर के कपाट नहीं खुलते।
भगवान विष्णु का यह मंदिर गया में स्थित है, जिसे विष्णुपद मंदिर के नाम से जाना जाता है।
मंदिर में भगवान विष्णु के पद चिह्न मौजूद हैं, जिसके दर्शन मात्र से लोग धन्य हो जाते हैं।
यह मंदिर फल्गु नदी के किनारे पर स्थित है और यहां लोग पिंडदान करने आते हैं।
कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने यहां गयासुर नामक राक्षस का वध किया था।
मान्यता है कि भगवान विष्णु ने राक्षस के छाती पर पांव रखा था, जो आज भी मौजूद हैं।
इसका जिक्र रामायण में भी है और 1787 में इंदौर की रानी ने इसका पुनर्निर्माण करवाया था।
यहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर नेता मंत्री तक आ चुके हैं और पद चिह्न का दर्शन किए हैं।
Thanks For Reading!
Next: आपके शहर बेगूसराय में है ये खूबसूरत घाट, जानिए नाम
Find out More