Apr 4, 2024
शिमला-मनाली से कम नहीं यह शहर, जानें बिहार में कहां है स्थित
Dev Chovdharyलोग अक्सर पहाड़ों में घूमने के लिए शिमला मानाली को चुनते हैं, जो कि काफी दूर है।
आज हम आपको बिहार के एक शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शिमला-मनाली से कम नहीं है।
हिल स्टेशनबिहार का रोहतास जिला पूरी तरह से प्रकृति की गोद में स्थित है, नेचर लवर के लिए बेस्ट है।
रोहतास, बिहार का चौथा सबसे बड़ा जिला है और इसका क्षेत्रफल 3,851 वर्ग किलोमीटर है।
रोहतास में आपको पहाड़ी, हरियाली, झरने और किले मिलेंगे, जो आपको बेस्ट अनुभव देगा।
रोहतास का किला यहां स्थित खूबसूरत जगहों में से एक है, इसके आस-पास हरियाली ही हरियाली है।
यहां आपको शेरशाह सूरी का मकबरा भी देख सकते हैं, जो मुगल आर्टिटेक का शानदार उदाहरण है।
रोहतास में कई सारे वाटरफॉल हैं, जहां आप अकेले शांति से बैठकर नेचर का आनंद ले सकते हैं।
सोन नदी के किनारे स्थिति कैमूर हिल्स रोहतास की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाती है।
Thanks For Reading!
Next: लखनऊ में यहां मिलेगी 10 रुपये में इडली, 50 में डोसे का मजा, तो इंतजार किस बात का
Find out More