Aug 22, 2023
भारत को गांवों का देश कहा जाता है। हर गांव की अपनी-अपनी खासियत है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर हो सकता है आपको यकीन ना हो। क्योंकि, इस गांव के लोग एक साथ भारत के साथ-साथ दूसरे देश का भी आनंद लेते हैं।
Credit: social-media
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव के लोग खाते हैं तो भारत में हैं, लेकिन सोते किसी दूसरे देश में हैं।
Credit: social-media
इस अनोखे गांव का नाम लोंगवा है, जो नागलैंड में मौजूद है।
Credit: social-media
गांव जितना खूबसूरत है, उतनी ही अनोखी उसकी कहानी है।
Credit: social-media
इस गांव का आधा हिस्सा भारत में पड़ता है, तो आधा हिस्सा म्यांमार में पड़ता है।
Credit: social-media
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में दुश्मन का सिर काटने की भी परंपरा चल रही थी।
Credit: social-media
हालांकि, साल 1940 में इस परंपरा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
Credit: social-media
म्यांमार सीमा से सटा यह भारता का आखिरी गांव है।
Credit: social-media
गांव में कोंयाक आदिवासी रहते हैं और उन्हें बेहद की खूंखार माना जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More