Apr 7, 2024
अहमदाबाद में भी है एक बंजारा मार्केट, 25 रुपए से शुरू है सामान
Varsha Kushwahaगुरुग्राम की बंजारा मार्केट सजावट के सामान के लिए प्रसिद्ध मार्केट है।
यहां सस्ते में सिरेमिक के समान के साथ घर की सजावट और फर्निचर तक कई चीजें मिलती हैं।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरुग्राम में ही नहीं अहमदाबाद में भी एक बंजारा मार्केट है।
यहां आपको होम डेकोर, सिरेमिक कप, प्लेट, वास और अन्य सजावट का सामान मिल जाएंगा।
यहां आपको ऐसा सामान मिल जाएगा, जिसे टीवी में देख खरीदने की इच्छा करती है।
इसकी अच्छी बात ये है कि यहां आपको सस्ते में कोई भी चीज खरीद सकते हैं।
यहां सजावट के सामान की शुरुआत ही 25 रुपये से होती है।
लेकिन सवाल ये है कि अहमदाबाद में इस मार्केट का नाम क्या है और ये कहां है?
आइए आपको मार्केट की लोकेशन के बारे में बताएं...
मार्केट का नाम खुर्जा की क्रॉकरी है। ये जोधपुर क्रॉस रोड कदम अपार्टमेंट के पास है।
Thanks For Reading!
Next: City of Prime Ministers कहलाता है ये शहर, जानकार ही बता पाएंगे
Find out More