Jul 5, 2024
दिल्ली में यहां मिलता है 200 रुपये में Unlimited Food, स्वाद भी जबरदस्त
Varsha Kushwahaफूड लवर्स के लिए दिल्ली किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
क्योंकि यहां आप कम पैसों में स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड और भरपेट खाना खा सकते हैं।
Delhi में यहां पानी की सप्लाई ठपजहां किसी रेस्टोरेंट में आपको खाने के 500 से 1000 रुपये देने होते हैं।
वहीं दिल्ली में एक स्थान है, जहां 200 रुपये में Unlimited Food का लुत्फ उठा सकते हैं।
यहां आप 200 रुपये में 11 से 12 चाइनीस और इंडियन डिशेज का स्वाद ले सकते हैं।
अनलिमिटेड फूड आपको 'काव्य एक्सप्रेस बफेट' में मिलेगा।
काव्य एक्सप्रेस बफेट सी2 मेन मार्केट दिल्ली के यमुना विहार में स्थित है।
यहां जाने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन है।
काव्य एक्सप्रेस बफेट शाम सात से रात 11 बजे तक खुला रहता है।
Thanks For Reading!
Next: देश का सबसे छोटा रेलवे रूट, चंद मिनटों में पूरा होता है सफर
Find out More