Jan 15, 2024
लक्ष्मण जी के शहर में मिलती है गुलाबी चाय, क्या अपने ली इसकी चुस्की
Varsha Kushwahaलक्ष्मण जी की नगरी, जिसे आज लखनऊ के नाम से जाना जाता है अपने खाने और तहजीब केलिए मशहूर है।
शहरों की ताजा खबरें लेकिन इस शहर में एक खास तरह की चाय मिलती है।
चाय किसे पसंद नहीं होती है। यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो हर वक्त चाय मांगते रहते हैं।
अगर हम कहें की लखनऊ में मिलने वाली चाय का रंग आम चाय से बहुत अलग है, तो क्या कहेंगे आप?
लखनऊ में मिलने वाली इस खास चाय का रंग गुलाबी है। इसे कश्मीरी पिंक चाय कहा जाता है।
इस गुलाबी कश्मीरी चाय को विशेष मसाले और बर्तनों से बनाया जाता है।
ये गुलाबी चाय लखनऊ के छोटे इमामबाड़े के पास कश्मीरी चाय कॉर्नर की दुकान पर मिलती है।
प्रतिदिन यहां करीब 300 चाय बिकती है। इसकी कीमत 15 से 30 रुपये समोसे के साथ होती है।
अगर आप लखनऊ जा रहे हैं तो इस चाय को जरूर ट्राई करें।
Thanks For Reading!
Next: रहस्यों से भरा है भारत का ये गांव, यहां आत्महत्या करने आते हैं पक्षी
Find out More