Jan 6, 2024
दिल्ली की ये कश्मीरी मार्केट है सबसे मशहूर, 150 रुपए में मिलेगी जबरदस्त जैकेट
Varsha Kushwahaदिल्ली अपने यहां के खाने और शॉपिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए बहुत फेमस है।
यहां पढ़ें आपके शहर की खबरेंदिल्ली में सस्ते कपड़ों का खजाना है। बस आपको देखने की आवश्यकता है।
यहां आपको सर्दियों के एक से बढ़कर एक कपड़े सस्ते दामों पर मिल जाएंगे।
क्योंकि इस समय सर्दी का मौसम है और दिल्ली में ठिठुरन वाली ठंड हो रही है।
ऐसे में गर्म कपड़ों की सबको जरूर है। आइए बताएं गर्म कपड़ों की एक खास मार्केट के बारे...
दिल्ली में कश्मीरी मार्केट है, जहां आपको गर्म कपड़ों की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी।
यहां आपको विंड चीटर 150 रुपये, स्वेटर 100 रुपये और जैकेट 300 से 500 के भीतर मिल जाएगी।
ये कश्मीरी मार्केट दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर 1 में स्थित है।
ये कश्मीरी मार्केट यहां 1991 से चलती आ रही है। यहां कश्मीरी लोग आज भी स्टॉल लगाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: इस दिन से शुरू होगा प्रयागराज में माघ मेला, जानें क्या है महत्व
Find out More