इन शहर के मशहूर शायर के नाम पर चलती हैं 'कैफियात एक्सप्रेस', जानिए क्या है नाम की कहानी
Shashank Shekhar Mishra
Jan 7, 2024
'कैफियात एक्सप्रेस' को आजमगढ़ की लाइफ लाइन ट्रेन के नाम से जाना जाता है।
Credit: istock
ये ट्रेन दिल्ली से आजमगढ़ के बीच चलाई जाती है।
Credit: istock
क्या आप जानते है इस ट्रेन का नाम कैफियत एक्सप्रेस कैसे पड़ा ?
Credit: istock
इस ट्रेन का नाम 'कैफियत एक्सप्रेस' उर्दू के मशहूर शायर कैफी आजमी के नाम पर रखा गया।
Credit: istock
कैफी आजमी आजमगढ़ जिले के गांव मिजवां में 14 जनवरी 1919 में जन्मे थे।
Credit: istock
कैफी आजमी की बेटी और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के आग्रह पर ये ट्रेन चलवाई गई थी।
Credit: istock
साल 2003 में तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने इस ट्रेन को चलवाया था।
Credit: istock
यह ट्रेन औसतम 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है। 14 घंटे में ये अपना सफर पूरा करती है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 51 इंच की है रामलला की मूर्ति, प्रभु का बाल स्वरूप मन मोह लेगा
ऐसी और स्टोरीज देखें