Mar 28, 2024
भारत के हर कोने में आपको स्वाद का जायका मिल जाएगा और उसका अपना एक अलग टेस्ट होता है।
Credit: Twitter
देश का हर शहर अपने खानपान के लिए प्रसिद्ध है और उसे चखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते रहते हैं।
Credit: Twitter
ऐसे ही आज आपको एक अनोखे टेस्ट से वाकिफ कराने जा रहे हैं, जिसे चखकर आप तारीफ करते नहीं थकेंगे।
Credit: Twitter
आपने आलू चाट, टिक्की चाट, पापड़ी चाट जरूर चखा होगा, लेकिन क्या आपने गुजिया की चाट चखा है।
Credit: Twitter
जी हां, पिंक सिटी जयपुर की गलियों में एक ऐसी जगह है, जहां गुजिया की चाट मिलती है।
Credit: Twitter
जयपुर के जोहारी बाजार में स्थित श्री राम चाट भंडार, जहां पिछले 75 सालों से गुजिया की चाट मिल रही है।
Credit: Twitter
इस दुकान पर गुजिया की काफी प्रसिद्ध चाट मिलती है, जिसे चखने के लिए आज भी अंग्रेज वहां पहुंचते हैं।
Credit: Twitter
भले ही इस दुकान को आज चौथी पीढ़ी चला रही है, लेकिन स्वाद में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Credit: Twitter
यहां लोग खासकर गुजिया की चाट का स्वाद लेने पहुंचते हैं, क्योंकि गुजिया तो मीठी होती है।
Credit: Twitter
अगर अब आप जयपुर आएं तो श्री राम चाट भंडार के गुजिया वाली चाट जरूर ट्राई करें।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More