Mar 28, 2024

जयपुर में इस जगह मिलती है गुजिया की चाट, अंग्रेज आज तक नहीं भूला पाए स्वाद

Dev Chovdhary

हर जगह अलग स्वाद

भारत के हर कोने में आपको स्वाद का जायका मिल जाएगा और उसका अपना एक अलग टेस्ट होता है।

Credit: Twitter

दूर-दूर से आते हैं लोग

देश का हर शहर अपने खानपान के लिए प्रसिद्ध है और उसे चखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते रहते हैं।

Credit: Twitter

हर जगह अनोखा स्वाद

ऐसे ही आज आपको एक अनोखे टेस्ट से वाकिफ कराने जा रहे हैं, जिसे चखकर आप तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Credit: Twitter

गुजिया की चाट

आपने आलू चाट, टिक्की चाट, पापड़ी चाट जरूर चखा होगा, लेकिन क्या आपने गुजिया की चाट चखा है।

Credit: Twitter

जयपुर में गुजिया की चाट

जी हां, पिंक सिटी जयपुर की गलियों में एक ऐसी जगह है, जहां गुजिया की चाट मिलती है।

Credit: Twitter

जयपुर में कहां मिलेगी गुजिया चाट?

जयपुर के जोहारी बाजार में स्थित श्री राम चाट भंडार, जहां पिछले 75 सालों से गुजिया की चाट मिल रही है।

Credit: Twitter

अंग्रेज भी लेते हैं स्वाद

इस दुकान पर गुजिया की काफी प्रसिद्ध चाट मिलती है, जिसे चखने के लिए आज भी अंग्रेज वहां पहुंचते हैं।

Credit: Twitter

चौथी पीढ़ी चला रही दुकान

भले ही इस दुकान को आज चौथी पीढ़ी चला रही है, लेकिन स्वाद में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Credit: Twitter

आपने पहले खाई है क्या?

यहां लोग खासकर गुजिया की चाट का स्वाद लेने पहुंचते हैं, क्योंकि गुजिया तो मीठी होती है।

Credit: Twitter

आप करना चाहेंगे ट्राइ?

अगर अब आप जयपुर आएं तो श्री राम चाट भंडार के गुजिया वाली चाट जरूर ट्राई करें।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इस शहर में सबसे ज्यादा होता है अंगूर का उत्पादन, नाम नहीं जानते होंगे आप