​जयपुर में बिना किसी नींव के खड़ी है ये इमारत, चौंका देगा इतिहास

Maahi Yashodhar

Feb 20, 2024

​जयपुर में एक बहुत ही आकर्षक इमारत है, जिसकी बनावट आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी।

Credit: iStock

इसकी वास्तुकला, इसका इतिहास, डिजाइन किसी अजूबे से कम नहीं है।

Credit: iStock

​इसका आकर्षण, गुलाबी रंग की 953 बालकनियों और खिड़कियों देखने में बहुत ही सुंदर हैं।

Credit: iStock

यहां राजपुताना और इस्लामी मुगल वास्तुकला का मेल देखने को मिलता है।

Credit: iStock

​ताज के आकार में बने इस इमारत की तुलना कुछ लोग कृष्ण के मुकुट से भी करते हैं।

Credit: iStock

लेकिन ठोस नींव की कमी के कारण यह घुमावदार और 87 डिग्री के कोण पर झुकी हुई है।

Credit: iStock

​हम बात कर रहे हैं हवा महल की, जो खासकर राजपूत सदस्यों और महिलाओं के लिए बनवाया गया था।

Credit: iStock

ताकि शाही महिलाएं नीचे की गली में हो रहे रोजाना के नाटक नृत्य को देख सकें।

Credit: iStock

हवा महल के बारे में एक और दिलचस्प बात यह है कि पूरी इमारत बिना किसी ठोस नींव के बनी है।

Credit: iStock

बिना किसी नींव के बने इस स्थल को दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक माना जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गोवा के बीच से भी ज्यादा मजेदार है लखनऊ की ये जगह, नजारा देख कहेंगे वाह

ऐसी और स्टोरीज देखें