जयपुर में बिना किसी नींव के खड़ी है ये इमारत, चौंका देगा इतिहास
Maahi Yashodhar
Feb 20, 2024
जयपुर में एक बहुत ही आकर्षक इमारत है, जिसकी बनावट आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी।
Credit: iStock
इसकी वास्तुकला, इसका इतिहास, डिजाइन किसी अजूबे से कम नहीं है।
Credit: iStock
इसका आकर्षण, गुलाबी रंग की 953 बालकनियों और खिड़कियों देखने में बहुत ही सुंदर हैं।
Credit: iStock
यहां राजपुताना और इस्लामी मुगल वास्तुकला का मेल देखने को मिलता है।
Credit: iStock
ताज के आकार में बने इस इमारत की तुलना कुछ लोग कृष्ण के मुकुट से भी करते हैं।
Credit: iStock
लेकिन ठोस नींव की कमी के कारण यह घुमावदार और 87 डिग्री के कोण पर झुकी हुई है।
Credit: iStock
हम बात कर रहे हैं हवा महल की, जो खासकर राजपूत सदस्यों और महिलाओं के लिए बनवाया गया था।
Credit: iStock
ताकि शाही महिलाएं नीचे की गली में हो रहे रोजाना के नाटक नृत्य को देख सकें।
Credit: iStock
हवा महल के बारे में एक और दिलचस्प बात यह है कि पूरी इमारत बिना किसी ठोस नींव के बनी है।
Credit: iStock
बिना किसी नींव के बने इस स्थल को दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक माना जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: गोवा के बीच से भी ज्यादा मजेदार है लखनऊ की ये जगह, नजारा देख कहेंगे वाह
ऐसी और स्टोरीज देखें