​​लखनवी जायकों में चार चांद लगाती है ये मिठाई, लंदन की बाजार में धाक जमाई​

Pushpendra kumar

Oct 19, 2023

भारत का स्वाद लंदन में

ये छोटी सी दिखने वाली डिस लंदन की गलियों में बिक रही है और लोग बड़े चाव से इसे खाते हैं।

Credit: Istock

आज की ताजा खबरें

​ लखनऊ की रेवड़ी​

तो लंदन की गलियों में अगर, आपको लखनऊ की रेवड़ी बिकती नजर आए तो हैरत में न पड़ना।

Credit: Istock

पुरानी कहावत

एक पुरानी कहावत भी है कि 'लखनऊ की खुटिया और बाराबंकी की बिटिया लाजवाब'होती हैं।

Credit: Istock

​लखनऊ की फेमस रेवड़ी​

मतलब कि बाराबंकी की बेटियां उतनी ही लाजवाब यानी गुणी और संस्कारी होती थीं, जितनी कि लखनऊ की रेवड़ी।

Credit: Istock

ट्रेन में रेवड़ी का स्वाद

तो अगर आपने ट्रेन में सफर किया है तो जरूर रेवड़ी बेचने वालों को देखा होगा।

Credit: Istock

​मीठी स्वादिष्ट रेवड़ी​

खाने के बाद आप सोचते होंगे कि ये मीठी स्वादिष्ट सी चीज कहां बनती होगी।

Credit: Istock

​गुरुनानक मार्केट​

तो ये लखनऊ के गुरुनानक मार्केट में केवड़े और गुलाब की खुशबू बीच ग्राहकों को अपने पास बुलाती है।

Credit: Istock

ऐसे बनती है रेवड़ी

रेवड़ी बनाने में चीनी की चाशनी, अरारोट पाउडर, तिल, केवड़ा, गुलाब व लौंग-इलायची का एसेंस लगता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस शहर में है ब्रेन बैंक, इंसानी दिमाग से भरी है ये जगह

ऐसी और स्टोरीज देखें