Sep 20, 2023

भारत के इस शहर में हैं इश्किया गणेश जी, पूरी करते हैं अधूरी लव स्टोरी

Kaushlendra Pathak

इश्किया गणेश जी

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों में बप्पा विराजमान हो चुके हैं। गणेश जी को लोग अलग-अलग नाम से बुलाते हैं। लेकिन, भारत में एक जगह ऐसी है, जहां इश्किया गणेश जी हैं। सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

अनोखा मंदिर

राजस्थान के जोधपुर में एक अनोखा मंदिर है, जहां प्यार का मेला लगता है।

Credit: social-media

इश्किया गणेश जी की मंदिर

यह मंदिर इश्किया गणेश जी की है, जहां हर दिन पूजा-अर्चना सामान्य मंदिर की तरह होती है।

Credit: social-media

प्रेमी की मनोकामना होती है पूरी

ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणपति यहां आने वाले हर प्रेमी की मनोकामना पूरी करते हैं।

Credit: social-media

प्रेमियों का रिश्ता हो जाता है जल्द

इतना ही नहीं मत्था टेकने और पूजा करने से कुंवारे प्रेमियों का रिश्ता जल्द हो जाता है।

Credit: social-media

प्रेम संबंध भी होते हैं मधुर

इतना ही नहीं मनचाहा जीवन साथी मिलता है और प्रेम संबंध मधुर रहते हैं।

Credit: social-media

100 साल पहले हुई थी मंदिर की स्थापना

लोगों का कहना है कि करीब 100 साल पहले मंदिर की स्थापना हुई थी।

Credit: social-media

प्रेमियों का लगता है मेला

हर बुधवार को यहां प्रेमियों का मेला लगता है और भक्त शादी की अर्जी लगाते हैं।

Credit: social-media

निमंत्रण भी देते हैं भक्त

कई भक्त विवाह का निमंत्रण देने और कई भक्त धन्यवाद देने भी पहुंचते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: UP के इस शहर में कराना पड़ा मुर्गों का पोस्‍टमार्टम, अजब-गजब है वजह​