Sep 20, 2023
देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों में बप्पा विराजमान हो चुके हैं। गणेश जी को लोग अलग-अलग नाम से बुलाते हैं। लेकिन, भारत में एक जगह ऐसी है, जहां इश्किया गणेश जी हैं। सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
राजस्थान के जोधपुर में एक अनोखा मंदिर है, जहां प्यार का मेला लगता है।
Credit: social-media
यह मंदिर इश्किया गणेश जी की है, जहां हर दिन पूजा-अर्चना सामान्य मंदिर की तरह होती है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणपति यहां आने वाले हर प्रेमी की मनोकामना पूरी करते हैं।
Credit: social-media
इतना ही नहीं मत्था टेकने और पूजा करने से कुंवारे प्रेमियों का रिश्ता जल्द हो जाता है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं मनचाहा जीवन साथी मिलता है और प्रेम संबंध मधुर रहते हैं।
Credit: social-media
लोगों का कहना है कि करीब 100 साल पहले मंदिर की स्थापना हुई थी।
Credit: social-media
हर बुधवार को यहां प्रेमियों का मेला लगता है और भक्त शादी की अर्जी लगाते हैं।
Credit: social-media
कई भक्त विवाह का निमंत्रण देने और कई भक्त धन्यवाद देने भी पहुंचते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More