Oct 1, 2024
ये है देश का पहला ह्यूमन मिल्क बैंक, मासूमों के लिए मिलता है मां का दूध
Digpal Singhबच्चे के लिए मां का दूध बहुत ही लाभकारी होता है। यह शिशु के विकास के लिए जरूरी होता है।
मां के दूध से शिशु की इम्युनिटी मजबूत होती है। इसमें बच्चे के लिए जरूरी प्रोटीन होते हैं।
मां का दूध शिशु के लिए एक संपूर्ण आहार है, 6 महीने शिशु को यही दिया जाना चाहिए।
यही कारण है कि मुंबई के सायन अस्पताल में देश का पहला ह्यूमन मिल्क बैंक खोला गया।
BMC के आंकड़ों के अनुसार मिल्क बैंक को 43412 से ज्यादा माताओं ने दूध दान दिया है।
पांच वर्ष में 10523 से ज्यादा नवजात बच्चों को मां का दूध मिला।
अस्पताल में बच्चों को जन्म देने वाली माताएं अपना अतिरिक्त दूध यहां दान देती हैं
माताओं से मिलने वाले दूध के कारण अस्पताल में हर साल 2 से ढाई हजार बच्चों की जान बचती है
मिल्क बैंक की शुरुआत 1989 में उस समय के नियोनेटो डिपार्टमेंट हेड डॉ. फर्नांडिस ने की थी।
Thanks For Reading!
Next: लखनऊ के तीन सबसे पॉश इलाके, क्या आप जानते हैं नाम
Find out More