Nov 4, 2023
देश के टॉप दानवीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर दिल्ली के रहने वाले HCL के फाउंडर शिव नादर हैं । वे पांच साल में लगातारी तीसरी बार टॉप पर रहे हैं। उन्होंने 2,042 करोड़ रुपये दान किए हैं।
Credit: istock
दूसरे पायदान पर बॉम्बे के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) का नाम आता है। उन्होंने 2022-23 में 1,774 करोड़ रुपये दान में दिए।
Credit: istock
तीसरे नंबर पर मुंबई की मुकेश अंबानी एंड फैमिली का नाम शुमार है। इस फैमिली ने 2022-23 में 376 करोड़ रुपये दान के तौर पर दिए।
Credit: istock
चौथे नंबर राजस्थान के कुमार मंगलम बिड़ला हैं। उन्होंने, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 287 करोड़ रुपये दान में दिए।
Credit: istock
पांचवे नंबर पर अहमदाबाद की गौतम अडानी एंड फैमिली है। इस परिवार ने 285 करोड़ रुपये दान कर दिए।
Credit: istock
फिर जयपुर की बजाज फैमिली का नाम आता है। उन्होंने 264 करोड़ रुपये दान के तौर पर दिए।
Credit: istock
सातवें स्थान पर अनिल अग्रवाल एंड फैमिली दानवीर साबित हुई। इस परिवार ने 241 करोड़ रुपये दान के तौर पर दिए।
Credit: istock
बैंगलोर के नंदन नीलेकणी का नाम आठवें नंबर के सबसे अमीर लोगों में आया है। उन्होंने, 189 करोड़ रुपये दान में दे दिए।
Credit: istock
पुणे के सायरस-अदार पूनावाला ने दानवीरों की लिस्ट में 9वें स्थान पर जगह बनाई है। वो वित्तीय वर्ष 2022-23 में 179 करोड़ रुपये दान कर दिए।
Credit: istock
मुंबई में जन्मीं रोहिणी नीलेकणी भारत की महिला दानवीरों में सबसे आगे हैं। वो देश की 10 वीं सबसे बड़ी दानदाता हैं। उन्होंने 170 करोड़ रुपये दान में दिए।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स