Jul 6, 2024
भारत का वो शहर, जहां रोज 52 सेकेंड के लिए ठहर जाते हैं लोग
Maahi Yashodharभारत एक अनोखा राष्ट्र है, जहां कई अनोखे राज्य और शहर हैं।
IAS-IPS कां गांव इन राज्यों और शहरों की कोई न कोई खासियत हैं, जो उसे अलग बनाती है।
ऐसा ही है भारत का एक शहर जहां हर रोज कुछ देर के लिए लोग ठहर जाते हैं।
यहां लोग हर रोज 52 सेकेंड के लिए जहां हैं वहीं बुत बनकर खड़े हो जाते हैं।
इस दौरान कोई एक कदम भी नहीं हिलता, सब शांत होकर खड़े रहते हैं।
ऐसा लगता है जैसे सबकुछ थम सा गया है।
आपको बता दें कि हम तेलंगाना के नालगोंडा शहर की बात कर रहे हैं।
यहां रोज सुबह राष्ट्रगान होता है। सम्मान में 52 सेकेंड तक लोग जहां हैं वहीं खड़े रहते हैं।
Thanks For Reading!
Next: दार्जिलिंग-असम ही नहीं, इस शहर की चाय का भी नहीं कोई जवाब, जानिए नाम
Find out More