​देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, दो शहरों में खड़ी होती है एक ट्रेन

Shashank Shekhar Mishra

Jan 18, 2024

भारत

भारत विविधताओं से भरा प्रदेश है, जो कि अपने आप में कई प्रकार की संस्कृति, अनूठी परंपराओं, खान-पान और भाषाओं को समेटे हुए है।

Credit: istock

Ayodhya Live News

​​ उत्तर प्रदेश​

क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी जगह भी है, जहां स्थित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन यदि खड़े हो जाए, तो वह दो जिलों में खड़ी हो जाती है।

Credit: istock

​उत्तर प्रदेश के इस अनोखे रेलवे स्टेशन को इस वजह से पूरे भारत में जाना जाता है।

Credit: istock

भारतीय रेलवे

यदि आप उत्तर प्रदेश में ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपकी ट्रेन कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो जाती है, तो आपकी आधी ट्रेन कानपुर देहात और आधी ट्रेन औरेया जिले में खड़ी होगी।

Credit: istock

​उत्तर प्रदेश का कंचौसी रेलवे स्टेशन कानपुर देहात और औरेया जिले के बार्डर पर पड़ता है।

Credit: istock

​​कंचौसी रेलवे स्टेशन​

कंचौसी रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन है, जहां पर कानपुर देहात और औरेया जिले के लोग एक साथ आकर ट्रेन पकड़ते हैं।

Credit: istock

​​कानपुर देहात​

दिल्ली-हावड़ा रूट वाया कानपुर देहात और औरेया से जाने वाली ट्रेन इस स्टेशन पर रूकते हुए जाती है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस मस्जिद के आगे फेल होगा आगरा का ताज, खूबसूरती देख मक्का भी शरमाये

ऐसी और स्टोरीज देखें