Mar 24, 2024

भारत का सबसे अमीर गांव, जहां हैं 17 बैंक

Maahi Yashodhar

गांव का नाम आते ही हम टूटे-फूटे कच्चे घर के बारे में सोचते हैं।

Credit: iStock

दिल्ली के 13 मशहूर बाजार

हम सोचते हैं कि यहां के लोग गरीब, बेरोजगार और बेबस होंगे।

Credit: iStock

लेकिन हमारे देश में एक ऐसा गांव है, जो गांव होते हुए भी शहरों से बेहतर हैं।

Credit: iStock

यहां के लोग गरीब नहीं, बल्कि यहां का हर आदमी करोड़पति है।

Credit: iStock

​आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां एक दो नहीं बल्कि 17 बैंक है।

Credit: iStock

इस शहर में स्कूल, कॉलेज, बैंक सबकुछ है, जो इसे शहरों से बेहतर बनाता है।

Credit: iStock

हम बात कर रहे हैं गुजरात के मधापार गांव की।

Credit: iStock

यहां, 92,000 की आबादी है और 7600 घर पक्के घर मौजूद है।

Credit: iStock

यहां लोगों के पास इतना पैसा है कि यहां 17 बैंक खोलने पड़े।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इंदौर में यहां लगी है स्पेशल होली सेल, आधे दामों पर करें झोला भरकर शॉपिंग