Jul 14, 2024
भारत की एकमात्र जगह जहां कार से जाना है मना, जानें वजह
Maahi Yashodharकार से घूमना सभी को पसंद होता है। अक्सर फैमिली के साथ लोग कार से ही कहीं जाते हैं।
लोग दूर-दराज का सफर भी अब ट्रेन और फ्लाइट की जगह अपने कार से ही करना पसंद करते हैं।
IAS-IPS कां गांवलेकिन, आपको बता दें कि भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां कार ले जाना मना है।
आइए जानते है कि आखिर ऐसी कौन सी जगह है और यहां कार ले जाना क्यों मना है ?
यह देश का एक सबसे छोटा हिल स्टेशन है, जो एशिया का ऑटोमोबाइल-फ्री जगह है।
यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है, लेकिन यहां कोई कार या ऑटो नहीं ले जा सकते हैं।
इस जगह को इको-संवेदनशील क्षेत्र (Eco Sensitive Region) घोषित किया गया है।
यही वजह है कि यहां कोई भी कार लेकर नहीं जा सकता है।
आपको बता दें कि हम महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित 'माथेरन' की बात कर रहे हैं।
Thanks For Reading!
Next: बिहार का शोक क्यों कहलाती है कोसी नदी, जानें वजह
Find out More