इस शहर में खुलेगा भारत का सबसे महंगा होटल, एक कमरे की कीमत में आ जाएगी सुपर बाइक

Pooja Kumari

Oct 11, 2023

​सबसे महंगा होटल​

भारत में देश का सबसे महंगा और शानदार होटल खुलने जा रहा है।

Credit: Twitter

​द पोस्टकार्ड होटल​

इस होटल का नाम द पोस्टकार्ड है जो अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा।

Credit: Twitter

​राजस्थान​

यह शानदार होटल राजस्थान के रणथंभौर में खोला जा रहा है।

Credit: Twitter

​एक कमरे की कीमत​

इसके एक कमरे की कीमत 1.95 लाख रुपये तक की रहेगी।

Credit: Twitter

​आलिशन कमरे​

होटल के सारे कमरे बड़े और आलिशान हैं ये कमरे 1950 वर्ग फीट में बने हैं।

Credit: Twitter

​प्राइवेट पूल​

होटल के सभी कमरों में प्राइवेट पूल भी दिया गया है।

Credit: Twitter

​रणथंभौर नेशनल पार्क​

होटल के पास ही रणथंभौर नेशनल पार्क भी मौजूद है।

Credit: Twitter

​आर्किटेक्ट लुका फ्रेंको​

इस होटल को फेमस आर्किटेक्ट लुका फ्रेंको ने डिजाइन किया है।

Credit: Twitter

​कपिल चोपड़ा​

द पोस्टकार्ड होटल के सीईओ और फाउंडर कपिल चोपड़ा हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ये है भारत की सबसे लंबी नॉन स्‍टॉप ट्रेन, इन शहरों के बीच कराती है सफर

ऐसी और स्टोरीज देखें