May 4, 2024

प्रयागराज संगम पर बनेगा भारत का सबसे लंबा रोपवे, यहां जानें A to Z सबकुछ

Varsha Kushwaha

महाकुंभ से पहले संगम पर देश का सबसे लंबा रोपवे बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Credit: Social-Media

बता दें कि ये पहला रोपवे है, जिसका निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मोड में किया जा रहा है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

संगम पर रोपवे के लिए दो स्टेशन त्रिवेणी पुष्प परिसर और शंकर विमान मंडपम के पास बनेंगे।

Credit: Social-Media

ये रोपवे करीब 110 मीटर ऊंचा और 2.2 किमी लंबा होगा।

Credit: Social-Media

रोपवे पर 15 केबल कारों का संचालन किया जाएग। 1 केबल कार की क्षमता 10 लोगों की है।

Credit: Social-Media

रोपवे की इस परियोजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को संगम का अलौकिक दृश्य देखने को मिलेगा।

Credit: Social-Media

प्रोजेक्ट पूरा होने पर केबल कार का संचालन 12 घंटे सुबह 6 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

Credit: Social-Media

रोपवे परियोजना को 251.05 करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया जा रहा है।

Credit: Social-Media

परियोजना का निर्माण प्रयागराज विकास प्राधिकरण की निगरानी में किया जा रहा है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: क्या है लुधियाना का पुराना नाम? नहीं पता होगा जवाब