​भारत का सबसे विशाल किला, जहां रानी के साथ 13 हजार दासियां हो गईं थी जौहर​

Pushpendra kumar

Apr 24, 2024

​राजस्थान ऐतिहासिक धरोहरों के लिए देश-विदेश में विख्यात है।​

Credit: Instagram

​राजस्थान की परंपरा और संस्कृति को पास से देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।​

Credit: Instagram

पढ़ें रोचक स्टोरी

​राजस्थान के कई किले ऐसे हैं, जिनका इतिहास जान कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा ले।​

Credit: Instagram

तीन रानियों ने किया जौहर

जी, हां ऐसा ही एक किला है जो 3 रानियों के जौहर का प्रतीक है। इनमें से एक में रानी के साथ 13000 दासियों ने जौहर कर लिया था।

Credit: Instagram

​चित्तौड़गढ़ किला​

जी,हां चित्तौड़गढ़ स्थिल किले में सात दरवाजे हैं, माना जाता है मौर्यवंशीय राजा चित्रांगद ने सातवीं शताब्दी में इसे बनावाया था।

Credit: Instagram

​अलाउद्दीन खिलजी का आक्रमण​

रावल सिंह रतन सिंह के शासन काल में अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के दौरान 1303ई. में रानी पद्मावती ने हजारों क्षत्राणियों के साथ चित्तौड़गढ़ किले पर पहला जौहर किया था।

Credit: Instagram

​रानी कर्णवती ने 13 दासियों के साथ किया जौहर​

वहीं, राजा विक्रमादित्य के शासनकाल में 1534ई. में गुजरात के शासक बहादुर शाह के आक्रमण के समय रानी कर्णवती ने अपनी 13 हजार दासियों के साथ दूसरा जौहर किया था।

Credit: Instagram

​फूल कंवर ने किया जौहर​

जबकि, तीसरा जौहर राणा उदय सिंह के शासन में अकबर के आक्रमण के समय 1568ई में पत्ता सिसौदिया की पत्नी फूल कंवर के नेतृत्व में हुआ।

Credit: Instagram

क्या थी जौहर प्रथा

जौहर पुराने समय में भारत में स्त्रियों द्वारा की जाने वाली एक भयावह क्रिया थी। जब युद्ध में हार निश्चित हो जाती थी तो पुरुष मृत्यपर्यन्त युद्ध के लिए तैयार होकर वीरगति को प्राप्त करने के लिए निकल जाते थे। उधर, पति की वीरगति के बाद स्त्रियां जौहर कर लेती थीं यानी जौहर कुंड में आग लगाकर खुद उसमें कूदकर मृत्यु को प्राप्त कर लेती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शिमला ही नहीं इन शहरों में भी चलती है टॉय ट्रेन, एक जगह तो कार-बाइक पर भी बैन

ऐसी और स्टोरीज देखें