May 18, 2024
यूपी के इस शहर में खुलेगा WhatsApp पार्क, खासियत देख दिल बाग-बाग हो जाएगा
Varsha Kushwahaआज के समय में कोई भी व्यक्ति फोन के बिना नहीं रह सकता है।
मोबाइल फोन में सबसे अधिक प्रयोग होने वाली ऐप व्हाट्सएप ही है।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें व्हाट्सएप पर इमोजी-स्टिकर कितने मस्त होते हैं। अगर ये असल में भी आपके सामने आ जाएंगे तो।
जी हां, आपने सही सोचा!यूपी के एक शहर में आपको व्हाट्सएप मोबाइल में नहीं पार्क में मिलेंगे।
यहां मनोरंजन के लिए व्हाट्सएप पार्क बनाया जा रहा है। जहां डोरेमोन भी है।
इस पार्क में कई सेल्फी पॉइंट हैं, जहां आप दोस्तों और परिवार के साथ खूब इंजॉय कर सकते हैं।
यहां व्हाट्सएप पर दिखने वाले हसने, रोने और चिढ़ाने वाले इमोजी मिलेंगे।
पार्क में बनी कैंटीन में बॉलीवुड फिल्मों के जरिए खाने का ऑर्डर देने को मिलेगा।
पार्क में आपको लाइट, कैमरा और एक्शन के साथ डायरेक्टर की कुर्सी भी मिलेगी।
ये WhatsApp पार्क लखनऊ में है। गौतमबुद्ध पार्क का नाम बदलकर इसे ये नया नाम दिया गया है।
बता दें कि लखनऊ में बने इस WhatsApp पार्क का उद्घाटन लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा।
Thanks For Reading!
Next: ये है भारत का सबसे गर्म शहर, जाते ही झुलस जाएंगे
Find out More