इस कोर्ट में इंसान नहीं भगवान को मिलती है सजा, भक्तों की एक शिकायत पर हो जाती है जेल
प्रांजुल श्रीवास्तव
Sep 24, 2023
आपने कभी ऐसी अदालत के बारे में सुना है, जहां कटघरे में देवी-देवताओं को खड़ा किया जाता हो।
Credit: Freepik
इतना ही नहीं इन देवताओं को दोषी साबित होने पर कठोर सजा भी मिलती है।
Credit: Freepik
ऐसा छत्तीसगढ़ में होता है, जहां हर साल देवताओं की अदालत बैठती है।
Credit: Freepik
कोंडागांव जिले के केशकाल में लगने वाली इस अदालत में न्यायाधीश भंगाराम देवी होती हैं।
Credit: Freepik
यह आदिम संस्कृति का हिस्सा है, जिसमें भंगाराम माई की जात्रा का आयोजन किया जाता है।
Credit: Freepik
विशेष अदालत में भंगाराम माई काम ठीक से न करने पर देवी-देवताओं को सजा सुनाती हैं।
Credit: Freepik
भंगाराम माई के दरबार पर युवतियों और महिलाओं का आना प्रतिबंधित होता है।
Credit: Freepik
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मथुरा छोड़ने के बाद श्री कृष्ण ने द्वारिका में बसाई थी नई नगरी, ये था नाम
ऐसी और स्टोरीज देखें