Jan 25, 2024
।
Credit: Twitter
Credit: Twitter
Credit: Twitter
Credit: Twitter
भक्तों को 32 सीढियां चढ़कर राम मंदिर में प्रवेश मिलेगा। भक्त पांच मंडप पार करके गर्भ गृह में रामलला के दर्शन 30 फीट दरी से कर सकेंगे।
Credit: Twitter
भगवान रामलला दिन में ढाई घंटे (दोपहर 12 से ढाई) बजे तक विश्राम करेंगे। लिहाजा मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।
Credit: Twitter
मंदिर में दिन में 6 बार आरती होती है। फिलहाल, रामलला के वीआईपी दर्शन और मंगला व शृंगार आरती के अभी कोई व्यवस्था घोषित नहीं की गई। भक्त शृंगार, भोग और संध्या आरती में शामिल हो सकते हैं।
Credit: Twitter
भक्त मंदिर में शुद्ध मिठाई और मेवे आदि का भोग लगवा सकते हैं। नारियल, फूल माला, शृंगार या कोई और चीज ले जाने पर प्रतिबंध है। मंदिर दर्शन के वक्त आप केवल पैसा और चश्मा जैसी जरूरी चीजें ही ले जा सकते हैं।
Credit: Twitter
भक्तों को प्रसाद बांटने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। रामलला के दर्शन के बाद लौटते समय मंदिर परिसर में निशुल्क प्रसाद मिलता है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स